Latest News

उत्तर प्रदेश में कुल 2586 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों के बढने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर घरकर 94.18 हो गई है।


उत्तर प्रदेश में 2586 नए मरीज, रिकवरी रेट घटकर 94.18 प्रतिशत हुआ

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कुल 2586 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों के बढने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर घरकर 94.18 हो गई है।संक्रमण से अब तक 7480 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 22757 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 488911 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें से 10381 मरीज होम आइसोलेशन और 2147 निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अब तक 2995770 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। इनमें से 285389 लोगों ने अपना क्वारंटीन का समय पूरा कर लिया है।

Related Post