Latest News

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पैतृक गांव खैरासैंण पहुंचे ट्रैल रनिंग के धावक


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पैतृक गांव खैरासैंण पहुंचे ट्रैल रनिंग के धावक जनपद में सतपुली के समीप बिलखेत में आयोजित

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 20 नवम्बर, 2020, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पैतृक गांव खैरासैंण पहुंचे ट्रैल रनिंग के धावक जनपद में सतपुली के समीप बिलखेत में आयोजित चार दिवसीय नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल के आज दूसरे दिन पैराग्लाइडिंग, ट्रैल रनिंग, मांउटेन ट्रेकिंग बाइकिंग तथा एंगलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। टैªल रनिंग का शुभारम्भ आज प्रातः 08ः00 बजे लैंसडाउन के गांधी चैक से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट जी.आर.आर.सी. ने हरी झण्डी दिखाकर धावकों रवाना किया। ट्रैल रनिंग में 33 कि.मी. की दौड़ में 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 12 गढ़वाल राईफल के जवान, 06 बीएसएफ तथा 04 स्थानीय प्रतिभागी शामिल थे। ट्रैल रनिंग लैंसडाउन के गांधी चैक से शुरू होते हुए देहलिखाल-चंुडई-पीड़ा गांव-कंडाखाल-हण्डोल से खैरासैंण में समाप्त हुई। ट्रैल रनिंग के आयोजक दीपक दलाल ने बताया कि गढ़वाल राईफल के जवान मनमोहन सबसे पहले नियत स्थान पर पहंुचे। बताया कि ट्रैल रनिंग के धावकों में खासा उत्साह देखा गया। कहा कि आज की ट्रैल रंिनंग में सभी धावक खैरासैंण पहंुचे, जहां से वाहन द्वारा उन्हें बेस कैम्प बिलखेत भेजा गया। जहां से कल की ट्रैल रनिंग प्रारम्भ होगी। कल दिनांक 19 नवम्बर, 2020 को लैंसडाउन के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने तीन दिवसीय मांउटेन ट्रेकिंग बाइकर्स प्रतिभागियों को लैंसडाउन से हरी झण्डी दिखाकर बिलखेत के लिए रवाना किया था। जिन्होंने आज प्रातः 09ः00 बजे बिलखेत से साइकिलिंग प्रारम्भ की, जो कि घंडियाल एवं रांसी स्टेडियम पौड़ी होते हुए परसुण्डाखाल के गरूड़ा कैम्प में पहुंचे, जहां से प्रतिभागी कल बिलखेत के लिए रवान होंगे। मांउटेन ट्रेकिंग बाइकर्स में 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Related Post