Latest News

खिर्सू ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्रांम पंचायत नलई में स्थापित पिरूल पाॅवर प्लांट का निरीक्षण


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बुधवार को खिर्सू ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्रांम पंचायत नलई में स्थापित पिरूल पाॅवर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाॅवर प्लांट को संचालित करने में आ रही परेशानियों का भी जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 26 नवम्बर, 2020, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बुधवार को खिर्सू ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्रांम पंचायत नलई में स्थापित पिरूल पाॅवर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाॅवर प्लांट को संचालित करने में आ रही परेशानियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ब्लाक के उकालखिल तोक में स्थापित पिरूल पाॅवर प्लांट राज्य सरकार की स्वरोजगार मुहैया करवाने वाली महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसके स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस मौके पर पिरूल पाॅवर प्लांट संचालित हिम्मत सिंह ने प्लांट संचालित में आ रही दिक्कतों से मुख्य विकास अधिकारी को रूबरू कराया। कहा कि पिरूल पाॅवर प्लांट को संचालित करने के लिए मुख्यतः बिजली की निर्बाध आपूर्ति की आवश्यकता होती है, लेकिन इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू ही नहीं होती, जिससे प्लांट को नियमित रूप से संचालित करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को उकालखिल तोक में विद्युत आपूर्ति करने समेत अन्य समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर परियोजना अधिकारी उरेडा शिव सिंह मेहरा, प्रभारी खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद प्रसाद, सहायक ग्रांम पंचायत विकास अधिकारी मदन मोहन पहाड़ी तथा वीपीडीओ बसन्त लाल उपस्थित रहे।

Related Post