Latest News

अच्छी व्यवस्था वह है जिसमें पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें : अशोक कुमार


प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज बतौर मुख्य अतिथि थाना पैठाणी में प्रशासनिक भवन एवं चार आवासीय भवनों का विधिवत पूजा अर्चना का शिलान्यास किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 26 नवम्बर, 2020, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज बतौर मुख्य अतिथि थाना पैठाणी में प्रशासनिक भवन एवं चार आवासीय भवनों का विधिवत पूजा अर्चना का शिलान्यास किया। महानिदेशक पुलिस (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं विकास खण्ड पाबौं में उच्च शिक्षा मंत्री डा0 रावत ने ‘‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत कार्ड धारकों को राशन कार्ड वितरित किया। अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय विधायक/उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि इस क्षेत्र को थाना क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल था। थाना क्षेत्र बनाये जाने से उनकी विधानसभा में कानून व्यवस्था काफी चाक चैबंद हो गई है। कहा कि किसी भी क्षेत्र में बिना पुलिस के शांति व्यवस्था, सुख और समृद्धि हो पाना सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के बनने से श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में अर्द्ध रात्रि में भी बेखौफ निकल सकते हैं। वहां पर मित्र पुलिस बखूबी अपने नाम को चरित्रार्थ साबित कर रही है। कहा कि 2021 तक मेरी विधानसभा में 427 योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है। कहा कि राज्य में उनकी सरकार ने सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा कर दिया है। कहा कि सबको शिक्षा दिलाना उनका लक्ष्य रहा है। बतौर उच्च शिक्षा मंत्री इन साढ़े तीन सालों में श्रीनगर विधानसभा के शत-प्रतिशत विद्यालयों को चटाई मुक्त किया गया है। सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर आज सभी बच्चे कुर्सी मेज पर पठन-पाठन का कार्य सम्पन्न कर रहे हैं। यही नहीं श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार लोगों को उज्ज्वला गैस तथा अवशेष लोगों को भी मार्च 2021 तक निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिये जाएंगे कहा कि 31 मार्च 2021 को श्रीनगर विधान सभा धुवां मुक्त हो जायेगा। इसके अलावा एक बार फिर से हर घर को शौचालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा। कोई अपने परिवार से अलग रहता है तो उसे भी शौचालय मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगभग 92 हजार परिवार ऐसे हैं, जिनके पास आवास की सुविधा नहीं है। ऐसे आवासहीन लोगों को 2022 से पहले आवास प्रदान किये जाएंगे। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पेयजल योजना ‘‘हर घर नल और नल में जल‘‘ के तहत मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी विधानसभा क्षेत्र के 17 गांव नशा मुक्त हो चुके हैं, जिनको विधायक निधि से एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कहा कि पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पहले संबंधित के स्वजनों से पोस्टमार्टम की धनराशि ली जाती थी, लेकिन अब नहीं लिये जाने का निर्णय मुख्यमंत्री ने दिया है। अब यह धनराशि भी पुलिस महकमे द्वारा ही वहन की जाएगी। महानिदेशक पुलिस (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने अपने सेवाकाल में अलग-अलग स्थानों पर सेवा में रहते हुए कार्यकाल के अनुभव साझा किये। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत के अथक प्रयासांे से इस क्षेत्र में पुलिस चैकी खुली, जिसके भवन की आज नींव रखी जा रही है। मेरा मानना है कि अच्छी व्यवस्था वह है, जिसमें हमारे पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें, जिससे कि खोप/डर बदमाशों में पैदा हो, आम आदमी में नहीं। कहा कि हमारा मकसद ऐसी पुलिस व्यवस्था बनाना है, जिससे लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा हो। कहा कि देहरादून से शुरू ‘‘आॅपरेशन मुक्ति‘‘ के नाम से एक अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाना है तथा जिसका स्लोगन है ‘‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो‘‘। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर में भी एक साइबर सेल खोले जाने की योजना है। कहा कि कोटद्वार में भी एक ट्रैफिक कार्यालय खोले जाने की भी योजना है। कहा कि जल्द ही डेढ़ हजार पुलिस कर्मियों की नई भर्ती होने वाली है, जिसके लिए युवा तैयारी करते रहे।

Related Post