Latest News

पौड़ी में 28 व 29 नवंबर, 2020 तथा 12 व 13 दिसम्बर, 2020 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण


जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में 28 व 29 नवंबर, 2020 तथा 12 व 13 दिसम्बर, 2020 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 27 नवम्बर, 2020, जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में 28 व 29 नवंबर, 2020 तथा 12 व 13 दिसम्बर, 2020 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर नये वोटर कार्ड बनाने, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने समेत अन्य प्रक्रियाओं को सम्पन्न करेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल डाॅ. एस.के. बरनवाल ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून तथा भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसम्बर, 2020 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इन निर्धारित तिथियों में जनपद के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर बैठेंगे ताकि जन सामान्य, मतदाता सूची में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम/प्रविष्टियों का निरीक्षण कर सकें तथा वोटर लिस्ट मंे नये नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने या अपरिहार्य कारणों से अपना या अपने परिवार के सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से हटाये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में बी.एल.ओ. के पास आवेदन कर सकें। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनिवार्यतः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Related Post