Latest News

पौड़ी मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय नैनीडांडा का निरीक्षण किया।


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय नैनीडांडा का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 01 दिसम्बर, 2020, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय नैनीडांडा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में नियमित साफ-सफाई का ध्यान रखा जाय। वहीं मा. प्रमुख जी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय में सोलर लाईट लगवाने हेतु कहा गया। परियोजना अधिकारी उरेडा पौड़ी इस संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे। कहा कि जीपीएफ/सेवा पुस्तिकाओं को अध्यावधिक रखा जाय। जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण की गार्ड फाईल तैयार की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि मनरेगा योजनान्तर्गत फोकस एरिया के कार्यों को वरीयता के आधार पर पूर्ण करायें। कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। मनरेगा योजनान्तर्गत न्यूट्रीग्रार्डन निर्माण, जल संरक्षण कार्यों, पेयजल स्रोतों के पुर्नरूद्धार आजीविका माडल पैकेज, सरकारी भवनों, विद्यालयों में रेन वाटर टैंक आदि कार्याें पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्रत्येक श्रेणी से संबंधित पांच-पांच अच्छे कार्याें के फोटोग्राफ्स जिला मुख्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। क्षेत्र में गैर पारम्परिक कृषि पर विशेष ध्यान देने तथा लेमन ग्रास, रोजमेरी, आॅरिगेनो, डेम स्वरोज आदि की खेती से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समूह गठन के लक्ष्य को माह दिसम्बर, 2020 में पूरा कर लिया जाय। रिवाॅलविंग फण्ड के अन्तर्गत 64 समूह को रिवाॅलविंग फण्ड दिया जाय। स्वयं सहायता समूह के लिए पोषण वाटिका का निर्माण करने हेतु निर्देशित करने तथा आजीविका माॅडल पैकेज के अन्तर्गत एसईसीसी परिवारों को जोड़ने को कहा। मनारेगा व अन्य रेखीय विभागो ंके साथ कन्वरजेशन कर समूह के लिए विभिन्न आर्थिक गतिविधियों जैंसे सामुदायिक मुर्गी पालन, बकरी पालन, मौन पालन, फ्लोरीकल्चर इत्यादि को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के तहत लाभार्थियों को आ रही समस्याओं के संबंध में नियमित रूप से बंैकों के साथ समन्वय कर बीएलबीसी की मीटिंग में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की भी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। पलायन रोकथाम योजना के अन्तर्गत खण्ड विकास में चिन्ह्ति तीनों ग्रामों का पलान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मिशन अन्त्योदय के अन्तर्गत जियो टैग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Related Post