Latest News

स्वास्थ्य कार्ड बनाने की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक


राज्य सरकार के कार्मिकों एवं पेंशनरों हेतु लागू राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (एसजीएचएस) के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों, पेंशनरों एवं उनके आश्रित परिवारों के सदस्यों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी की जानी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 दिसंबर,2020, राज्य सरकार के कार्मिकों एवं पेंशनरों हेतु लागू राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (एसजीएचएस) के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों, पेंशनरों एवं उनके आश्रित परिवारों के सदस्यों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी की जानी है। एसजीएचएस कार्ड बनाने हेतु कोषागार गोपेश्वर, क्लेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन एवं पुलिस लाइन में शिविर लगाए गए है। इन शिविरों में रविवार को भी स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे है। एसजीएचएस कार्ड बनाने हेतु कार्मिकों को पहचान संख्या, आधार कार्ड तथा पेशनरों को जीआरडी संख्या संबधी दस्तावेज लाने आवश्यक है। प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने बताया कि कुछ विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कार्मिकों का डाटा आईएफएमएस पोर्टल पर अभी तक फीड कर सत्यापन नही किया है। उन्होंने जनपद के सभी आहरण वितरण अधिकारियों एवं कार्यालयध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों का डाटा आईएफएमएस पोर्टल पर फीड कर सत्यापन करने के निर्देश दिए है। ताकि समस्त कार्मिकों एवं पेंशनरों का निर्धारित तिथि तक स्वास्थ्य कार्ड बन सके। कर्मचारियों का डाटा डीडीओ स्तर से सत्यापित न होने के कारण एसजीएचएस कार्ड नही बनने की स्थिति में पूर्ण उत्तरदायित्व संबधित कर्मचारी एवं आहरण वितरण अधिकारी का होगा। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को अपने विभाग के समस्त कर्मचारियों का डाटा आॅनलाइन करने के उपरान्त इसकी सूची संबधित कोषागार या उपकोषागार को भी आवश्यक रूप से उपलब्ध करने को कहा है। बताया कि किसी भी असुविधा के लिए आयुष्मान उत्तराखंड योजना की हेल्पलाइन 155368 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Post