Latest News

कार्य करने मे सम्पन्न दिव्यांगजनो को कार्य स्थल पर दिया गया "दिव्यांग उत्कृष्ट कार्य सम्मान"


अभिप्रेरणा फाउंडेशन हरिद्वार के द्वारा दिव्यांग उत्कृष्ट कार्य सम्मान का आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस और संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अभिप्रेरणा फाउंडेशन हरिद्वार के द्वारा दिव्यांग उत्कृष्ट कार्य सम्मान का आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस और संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया| इस साल कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विभाग मे किया गया जंहा दिव्यांगजन कार्यरत है, जंहा उनका कार्य स्थल है| अभिप्रेरणा फाउंडेशन के द्वारा ज़िले के 15 दिव्यांगजन को चिन्हित किया गया, जो अपने विभाग मे समर्पित होकर आम जनता की सेवा मे योगदान दे रहे थे, ध्यान देने की बात यह है कि इन सभी दिव्यांगजनो को इस सम्मान की खबर तक नही थी, क्योकि यह सम्मान इन सभी को अकस्मात ही उनके कार्य स्थल पर जाकर दिया गया! सम्मान पाने वालों मे अंकित शर्मा, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, विकास कुमार और राजेन्द्र कुमार, राजकीय प्रमाणित संस्था, भिक्षुक गृह, सचिन सैनी, कार्यालय ज़िला समाज कल्याण, सुशील कुमार, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, कुलदीप कुमार, संस्कृत शिक्षा कार्यालय, योगेश वाष्णेय, कोषागार, देवपुरा, मनोज कुमार वर्मा, डाकघर, रोशनाबाद, विनय त्यागी, कोषागर, रोशनाबाद, कुमारी शशि चौहान, कार्यालय ज़िला विकास अधिकारी, सतीश गोड़, लेखाकार, कार्यालय ज़िला विकास अधिकारी, दीपक कुमार,रजत कुमार शर्मा, राजू अरोड़ा और गौरव कुमार, पंजाब नेशनल बैंक, हरिद्वार थे| अभिप्रेरणा फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती शोमना गुप्ता, कोषाध्यक्ष पिंकी प्रसाद और सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि कोई भी इंसान सर्वे गुण सम्पन्न नही होता, हम सभी मे कुछ ना कुछ कमियों का होना संभव है, वैसे ही हमारे दिव्यांगजन भाई-बहन कई मुश्किलों का सामना करते हुए हमें सेवा प्रदान करते आ रहे है यही नयी सोच नये विचार के साथ अभिप्रेरणा फाउंडेशन इस वर्ष उन सम्मानितजनों को सम्मान देने के लिए आगे आया, हम सब को मिलकर एक दूसरे की सहायता अवश्य करनी चाहिए, तभी जा कर हम सब मानव जीवन का आनंद ले सकेंगे! दिव्यांग उत्कृष्ट सम्मान मे दिव्यांग भाई-बहन को शॉल के साथ स्मृति चिन्ह और फ़ोटो फ्रेम के साथ सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया!

Related Post