Latest News

भारत में घट रहे कोरोना के दैनिक मामले,पूरी तरह ठीक हुए 89,32,647 लोग


इस समय पूरा संसार कोरोना की मार झेल रहा है। भारत भी इस खतरनाक वायरस से लगातार जूझ रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इस समय पूरा संसार कोरोना की मार झेल रहा है। भारत भी इस खतरनाक वायरस से लगातार जूझ रहा है। ऐसे में कई बार कम होते संक्रमण के दैनिक मामले राहत देते हैं लेकिन वायरस का प्रकोप पूरी तरह थमने की उम्मीद अभी दिखाई नहीं पड़ रही। आज की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 36,604 नए मामलों के साथ,भारत के कुल मामले बढ़कर 94,99,414 हो गए हैं।वहीं 501 नई मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,381,22 हो गया।कुल सक्रिय मामले 4,28,644 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 43,062 नई रिकवरी के साथ 89,32,647 लोग ठीक हो चुके हैं।भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है।

Related Post