Latest News

पौड़ी में डीसीसी/डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में डीसीसी/डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 दिसम्बर, 2020 मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में डीसीसी/डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में बैंक अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन किसानों के दस्तावेज पूर्ण हैं, उनका लोन पास करें, ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंनें समस्त बैंकों को अपना-अपना निर्धारित लक्ष्य जल्द पूरा करने को कहा। किसानों को जल्द लोन न दिये जाने पर उन्होंने बैंक अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंनें निर्देश दिये कि अगले सप्ताह के सोमवार तक कम से कम हर बैंक 20 किसानों का लोन पास करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिये आवेदन किया है उनके दस्तावेजों की जांच कर उनका लोन पास करें तथा जिनके दस्तावेज पूरे नही हैं, उनको उसकी जानकारी भी दें। उन्होंने समस्त बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि किसान अपना रोजगार शुरू कर सकंे। केसीसी के तहत बैंको में लगभग 8 हजार 350 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 1 हजार 553 स्वीकृत किये गये। लम्बित मामलों के संबंध में अवगत कराया गया कि सभी बैकों के साथ समन्वय करते हुए सभी लम्बित मामलांे में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर औपचारिकता पूर्ण कर आवेदन जल्द स्वीकृत किये जायेंगे। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि होम स्टे योजना के तहत गांवों में वर्कशाप कर लोगों को उसकी जानकारी दें और उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व सोलर प्लांट योजना को आगे बढ़ाने के लिये भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ‘‘सम्भाव्यता युक्त ऋण योजना‘‘ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

Related Post