Latest News

वैक्सीन को लेकर दुनिया की नजरें अब अलग-अलग दवा कंपनियों पर टिकी हैं।


भारत में,अब हमारे पास कोरोना के टीके अंतिम चरण के परीक्षण में हैं एम्स निदेशक

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

लगातार लोगों की जान ले रहे कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर दुनिया की नजरें अब अलग-अलग दवा कंपनियों पर टिकी हैं।इस बीच एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा-भारत में,अब हमारे पास कोरोना के टीके अंतिम चरण के परीक्षण में हैं।उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में हमें इंडियन रेगुलेटरी अथोरिटी से इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन प्राप्त करना चाहिए ताकि जनता को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके।डेटा के अनुसार टीके बहुत सुरक्षित हैं। टीके की सुरक्षाऔर प्रभावकारिता से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया गया है।70,000-80,000 वॉलंटीयर्स को टीका दिया गया है और किसी पर कोई खास गलत प्रभाव नहीं दिखा है।डेटा से पता चलता है कि थोड़े समय के लिए टीका सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि कोल्ड चेन बनाए रखने,उपयुक्त स्टोर वेयरहाउस उपलब्ध करने, रणनीति विकसित करने, टीकाकरण और सीरिंज की उपलब्धता सहित केंद्र और राज्य स्तर पर टीका वितरण योजना के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है

Related Post