Latest News

पौड़ी में वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी


मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड खिर्सू बासा होमस्टे में सीएम क्यूआरटी(क्विक रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बढ़ावा|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 04 दिसम्बर, 2020, मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड खिर्सू बासा होमस्टे में सीएम क्यूआरटी(क्विक रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित/क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन मानस तक पहंुचाने के लिए योजनाओं की वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं फोन के माध्यम से प्रदेश भर में लोगों की समस्याएं सुन रहे है, जिसका मौके पर निस्तारण भी किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा माह अक्टूबर 2020 को कैबिनेट बैठक में सीएम क्यूआरटी टीम का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिए वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे लोग योजना से लाभान्वित हो सके। क्यूआरटी के सदस्य अभिलाष ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में स्थानीय भाषाओं में वीडियो क्लिप बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सीएम क्यूआरटी टीम व जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रसारित की जा रही है, जिससे लोगों को योजनाओं के बारे में पता चल सके और वह योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि क्यूआरटी के माध्यम से 8 सदस्यीय दल द्वारा यह वीडियो क्लिप बनाई जा रही है। बताया कि पिछले माह नवंबर में 323 समस्याओं में से 259 का समाधान हो गया है और 77 समस्याओं का समाधान 15 से 20 दिनों के भीतर का लक्ष्य रखा गया है।

Related Post