Latest News

जनपद चमोली में आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार उपलब्ध न होने से नामांकन नही हो सका


प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट हंसादत्त पांडे ने बताया कि जनपद चमोली में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के ऐसे रिक्त पदों पर जहाॅ कि आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार उपलब्ध न होने से नामांकन नही हो सका है|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 06 दिसम्बर,2020, प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट हंसादत्त पांडे ने बताया कि जनपद चमोली में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के ऐसे रिक्त पदों पर जहाॅ कि आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार उपलब्ध न होने से नामांकन नही हो सका है एवं निर्वाचन एवं उप निर्वाचन के बाद भी पद रिक्त है। ऐसे रिक्त पदों के लिए सचिव उत्तराखंड शासन पंचायतीराज अनुभाग के निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के पदों का आरक्षण की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है। बताया कि 06 दिसंबर को आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा तथा 6 से 8 दिसंबर तक आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां लेते हुए 9 व 10 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 11 दिसंबर को आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन कर 12 दिसंबर को आरक्षण प्रस्तावों को पंचायतीराज निदेशालय को भेजा जाएगा। प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों को अनारक्षित श्रेणी/यथावत के लिए अनन्तिम रूप से इस प्रकार प्रकाशन किया जाएगा। प्रधान ग्राम पंचायत के लिए जोशीमठ ब्लाक के भेंटा में पहले अनु0जा0 के लिए आरक्षित था अभी भी यथावत रहेगा। पोखरी ब्लाक के डुंगर गांव में पहले अ0पि0जा0 के लिए आरक्षित था जो अब अनारक्षित कर दिया गया है।

Related Post