Latest News

राममंदिर निर्माण के लिए नींव खोदाई का काम अब शीघ्र शुरू होने की संभावना


राममंदिर निर्माण के लिए नींव खोदाई का काम अब शीघ्र शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर राममंदिर की नींव खुदनी शुरू हो जाएगी। आगामी 7 व 8 दिसंबर को अयोध्या में रामंमदिर निर्माण समिति की एक अहम बैठक होने जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राममंदिर निर्माण के लिए नींव खोदाई का काम अब शीघ्र शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर राममंदिर की नींव खुदनी शुरू हो जाएगी। आगामी 7 व 8 दिसंबर को अयोध्या में रामंमदिर निर्माण समिति की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र रविवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं।बैठक में राममंदिर की नींव खोदाई की तिथि पर अंतिम मुहर लग सकती है।नृपेंद्र मिश्र के साथ बैठक में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम व ट्रस्टी कई बिंदुओं पर चर्चा करेंगें।इस बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र करेंगे।यह बैठक बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि राम मंदिर निर्माण के लिए टेस्ट पाइलिंग की रिपोर्ट आईआईटी चेन्नई ने टाटा कंसल्टेंसी को सौंप दी है।उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 12 सौ खंभे जमीन के अंदर कैसे तैयार किए जाएं इस पर अध्ययन भी कर लिया है।इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए 12 सौ खंबे कैसे बनाए जाएं जो नींव के रूप में मजबूत हो इस पर चर्चा होगी। राम मंदिर निर्माण समिति की सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी भी शामिल होंगे ।

Related Post