Latest News

पौड़ी के पांच विकास खण्डों में मतदान के लिए मतदान अधिकारी रवाना


त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत द्वितीय चरण दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 को जनपद के अन्तर्गत दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, एकेश्वर, जयहरीखाल कुल पांच विकास खण्डों में मतदान होना है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी,दिनांक 09 अक्टूबर, 2019,त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत द्वितीय चरण दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 को जनपद के अन्तर्गत दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, एकेश्वर, जयहरीखाल कुल पांच विकास खण्डों में मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया के सफल सम्पादनार्थ हेतु आज तीन विकासखण्डों के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए कुल 151 मतदान पार्टियां रवाना हुई, जिनमें यमकेश्वर से 39, द्वारीखाल से 69, जयहरीखाल से 43 टीम शामिल हैं। जबकि शेष 255 मतदान पार्टीयां मतदान से एक दिन पूर्व दिनांक 10 अक्टूबर, 2019 को अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी। विकास खण्डों से एक दिन पूर्व जाने वाली मतदान पार्टियां इस प्रकार है दुगड्डा से 67, यमकेश्वर से 48, द्वारीखाल से 28, एकेश्वर 82, जयहरीखाल से 30 पार्टियां शामिल हैं। जनपद के विकास खण्ड दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, एकेश्वर एवं जयहरीखाल में द्वितीय चरण के मतदान हेतु कुल 406 मतदेय स्थलों के लिए 406 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें 2030 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। विकास खण्ड दुगड्डा में कुल 67, यमकेश्वर में 87, द्वारीखाल में 97, एकेश्वर में 82, जयहरीखाल में 73 मतदान पार्टियांे बनाई गई है।

Related Post