Latest News

हरिद्वार जनपद में विद्युत वितरण में सबसे ज्यादा लाॅसेज हैं : प्रबन्ध निदेशक


डाॅ0 नीरज खैरवाल, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पाॅवर कारपोरेशन की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । डाॅ0 नीरज खैरवाल, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पाॅवर कारपोरेशन की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि हरिद्वार जनपद में विद्युत वितरण में सबसे ज्यादा लाॅसेज हैं। उन्होंने कहा कि अगर कई जनपदों के वितरण लाॅसेज को जोड़कर उसका हम योग करें, तो हरिद्वार जनपद का वितरण लाॅसेज उससे भी अधिक है। यह स्थिति ठीक नहीं है, इसमें हमें सक्रिय प्रयासों से सुधार लाना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें सबके सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप वितरण लाॅसेज कम करने के लिये जिलाधिकारी, एस0एस0पी0, प्रशासन आदि की मदद ले सकते हैं। जिन क्षेत्रों में वितरण लाॅसेज ज्यादा हैं, वहां प्रचार-प्रसार करके जागरूकता लाई जाये। छापेमारी इसके आगे स्थिति है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उद्योग बिजली की चोरी करते हुये पकड़ा जाता है, तो कनेक्शन कटने पर, वह जल्दी जुड़ने वाला नहीं है। उन्होंने सख्त रूख दिखाते हुये कहा कि आगे आने वाले समय में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। डाॅ0 नीरज खैरवाल ने तहसील दिवस का उल्लेख करते हुये विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस आपके लिये एक अवसर है, उसमें शामिल होइये, आपकी कोई समस्या है, तो उसे बताइये। कई समस्या आपकी अपने आप ही सुलझ जायेंगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी जनता दरबार में कोई न कोई अधिकारी जरूर शामिल होना चाहिये।

Related Post