Latest News

पंपिग स्टेशन पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद भी गंगा में 4 दिन से गिरता रहा था गन्दा नाला


मां गंगा की स्वच्छता को लेकर सरकारें दावे कर रही हैं कि गंगा में गिरने वाले सभी गंदे नाले टेप कर दिए गए हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार मां गंगा की स्वच्छता को लेकर सरकारें दावे कर रही हैं कि गंगा में गिरने वाले सभी गंदे नाले टेप कर दिए गए हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। हरिद्वार उप नगरी ज्वालापुर में कस्सावान नाले पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद पूर्णरूप से टेप कर दिया गया है लेकिन इस नाले की स्थिति यह है कि सुबह को आये दिन गंदे नाले का पानी गंगा जी में गिरता रहता है लेकिन जब इस नाले का संज्ञान में लाया जाता है तो अधिकारी पंप की सफाई के नाम पर कभी पंप की मरम्मत तो कभी डीजे सेट की मरम्मत बता कर अपनी जान बचा लेते हैं जबकि सच्चाई यह है कि पिछले वर्ष ही इस आधुनिक पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ है और इतनी जल्दी सफाई और मरम्मत के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है जबकि पिछले 4 दिन से लगातार यह सीवर का पानी गंगा में लगातार बह रहा है| जब आज संज्ञान लिया गया तो पंप की सफाई बता कर अपना पीछा छुड़ा लिया | इन पंपिंग स्टेशनों में लगभग 6 पंप लगे हुए हैं और एक समय पर एक या दो ही पंप चलाए जाते हैं उस दौरान 4 दिन तक लगातार सीवर गंगा में कैसे बह रहा है यह फोटोग्राफ्स के माध्यम से देख सकते है जब इस तरह से ही गंगा में सीवर जाएगा तो गंदे नालों को टेप करने का क्या फायदा।

Related Post