Latest News

सूबे की 55 नगर पंचायतों के लिए शासन ने 19.13 करोड़ रुपये के बजट की प्रथम किश्त की जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शासन ने सूबे की नवसृजित नगर पंचायतों के लिए खजाना खोल दिया है।


सूबे की 55 नगर पंचायतों के लिए शासन ने 19.13 करोड़ रुपये के बजट की प्रथम किश्त जारी कर दी है।यह बजट नवसृजित नगर पंचायतों में सोलिड वेस्ट,एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, विकास व निर्माण कार्यों पर खर्च होगी।शासन द्वारा सूबे के 27 जिलों में बीते दिनों में 55 नई नगर पंचायतें नवसृजित की गईं थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उप्र में सूबे की 55 नगर पंचायतों के लिए शासन ने 19.13 करोड़ रुपये के बजट की प्रथम किश्त जारी कर दी है।यह बजट नवसृजित नगर पंचायतों में सोलिड वेस्ट,एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, विकास व निर्माण कार्यों पर खर्च होगी।शासन द्वारा सूबे के 27 जिलों में बीते दिनों में 55 नई नगर पंचायतें नवसृजित की गईं थी।वर्तमान में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में इन नगर पंचायतों का क्षेत्र भी कट चुका है।प्रथम बार स्थानीय निकाय प्रभारी निदेशक रश्मि सिंह द्वारा 19 करोड़ 13 लाख 53 हजार रुपये का बजट जारी किया है।यह धनराशि वेतन-भत्ता, सफाई, स्वच्छता,पेयजल व्यवस्था,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट,विकास, सड़क,नाली,इंटरलॉकिंग,जल निकासी आदि का कार्य कराए जाएंगे।

Related Post