Latest News

भारतीय कंपनियां रात-दिन सिरिंज का निर्माण करने में जुटी हैं।


कोरोना के टीकाकरण में पहली बार एक खास तरह की सिरिंज का इस्तेमाल,भारतीय कंपनियां रात-दिन सिरिंज का निर्माण करने में जुटी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हर कोई कोरोना के टीके का इंतजार कर रहा है। ऐसे में टीका के आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति को लेकर भी प्रयास चल रहे हैं। अगर टीका आता है तो उसे लगाने के लिए सिरिंज की जरूरत भी होगी। भारतीय कंपनियां रात-दिन सिरिंज का निर्माण करने में जुटी हैं।इसी बीच कोरोना वायरस के टीकाकरण में पहली बार एक खास तरह की सिरिंज का इस्तेमाल भी किया जाएगा। इस खास तकनीक की वजह से सिरिंज का एक बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। दूसरी बार उसका प्रयोग नहीं होगा क्योंकि वह पहली बार में ही लॉक हो जाएगी।

Related Post