Latest News

जिलाधिकारी ने हरकी पैड़ी सौन्दर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर ने आज हरकी पैड़ी सौन्दर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर ने आज हरकी पैड़ी सौन्दर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम रोड़ी बेलवाला पहुंचे, जहां कार्यदायी संस्था यूपीडीसीसी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को योजना की जानकारी दी तथा उससे सम्बन्धित कागजात भी दिखाये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत डी0पी0आर0 पर कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर कुम्भ के समय भीड़ नियंत्रित करने के लिये रोड़ी वेलवाला में बैरिकेड लगाये जायेंगे, तो घास को जो क्षति होगी, उसकी प्रतिपूर्ति करने का कार्यदायी संस्था को प्रमाण पत्र देना होगा। रोड़ी बेलवाला के पश्चात जिलाधिकारी ने हरकीपैड़ी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान हरकीपैड़ी पर भूमिगत केबिल बिछाने की वजह से जगह-जगह चैम्बर खुले हुये थे, जिनमें जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र बने हुये चम्बरों के ढक्कन लगाने के निर्देश दिये। पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी कुम्भ व श्रद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुये कार्यदायी संस्था को कुछ संशोधन बताये हैं, जिन्हें कार्यदायी संस्था यथाशीघ्र ठीक करेगी।

Related Post