Latest News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कमर कस ली है।


कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए यूपी सरकार ने कसी कमर, एमबीबीएस कर चुके इंटर्न भी लगाएंगे टीका

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कमर कस ली है। अब कोरोना का टीका आम लोगों को आसानी से लगाया जा सके, इसके लिए तमाम उपाए किए जा रहे हैं।अभी अस्पतालों में एएनएम से ही टीका लगवाया जाता है, लेकिन अब स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों से भी कोरोना टीका लगवाया जाएगा।उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए इंटर्न की सूची भी भेज दी है। फिलहाल करीब 24 करोड़ की आबादी वाले सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फिर फ्रंटलाइन वर्कर और उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। फिर अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों सहित दूसरे सभी लोगों की बारी आएगी।

Related Post