Latest News

घर पर पहुंचेगी कोरोना टीकाकरण की पर्ची, सुरक्षित टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की बन रही सूची


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका किसको लगेगा,कहां लगेगा और किस समय टीकाकरण केंद्र पहुंचना होगा, इसकी जानकारी घर-घर दी जाएगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका किसको लगेगा,कहां लगेगा और किस समय टीकाकरण केंद्र पहुंचना होगा, इसकी जानकारी घर-घर दी जाएगी।एएनएम,आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहले से तय लोगों के घर-घर जाकर वोटर स्लिप की तरह पर्ची पहुंचाएंगी।इसमें टीका लगवाने वाले के नाम सहित पूरी जानकारी होगी।प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाने की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। सुरक्षित टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची बन रही है।सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के लिए एक हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं।फ्रंटलाइन वर्करों के लिए लगभग दो हजार केंद्र और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने के लिए तीन हजार केंद्र की व्यवस्था की जा रही है। टीकाकरण के लिए डाटा ब्लॉक स्तर पर कंप्यूटर पर दर्ज किया जा रहा है।इसमें लाभार्थी का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर दर्ज होगा।इसी आधार पर उन्हें घर-घर जाकर टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए कोरोना काल में हुए सर्वेक्षण के डाटा का इस्तेमाल किया जाएगा।

Related Post