Latest News

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा हुआ अयोध्या विकास प्राधिकरण


योगी सरकार की कैबिनेट मंजूरी के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा प्राधिकरण बन गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

योगी सरकार की कैबिनेट मंजूरी के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा प्राधिकरण बन गया। कैबिनेट मंजूरी के बाद इंतजार बस आवास विकास विभाग के नोटीफिकेशन का है। अगले सप्ताह मंगलवार तक अधिसूचना जारी होने की संभावना है।अधिसूचना जारी होने के बाद प्राधिकरण के बाइलाज व क्षेत्राधिकार उसके बढ़े क्षेत्रों में प्रभावी हो जाएंगे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह बढ़े क्षेत्रफल के लिहाज से अयोध्या प्राधिकरण को प्रदेश का सबसे बड़ा प्राधिकरण होने का दावा करते हैं।उनके अनुसार क्षेत्रफल से ही नहीं जोनल प्लान के आधार पर भी प्रदेश का यह पहला प्राधिकरण होगा।बताते हैं कि जोनल प्लान के अनुसार प्राधिकरण क्षेत्र का कटेगरीवाइज विकास किया जाएगा।बढ़े क्षेत्रफल में अयोध्या के154, गोंडा के 63व बस्ती के 126 राजस्व गांव शामिल हो गए हैं। इनके शामिल होने से प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में देवीपाटन व बस्ती मंडल के मंडलायुक्त अयोध्या के कमिश्नर के साथ संयुक्त अध्यक्षता करेंगे।प्रदेश का सबसे बड़ा प्राधिकरण बन चुके अयोध्या प्राधिकरण के सामने सबसे बड़ी चुनौती मानव संसाधन की होगी।

Related Post