Latest News

निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र डिजिटल रूप में मतदाताओं को उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार


निर्वाचन आयोग मतदाता को डिजिटल रूप में पहचान पत्र मुहैया कराने पर कर रहा विचार

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र डिजिटल रूप में मतदाताओं को उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा,हमें क्षेत्र के अधिकारियों,(राज्य के) मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्य समूहों एवं जनता से विचार और सुझाव मिलते रहे हैं।उनमें से यह एक विचार है जिसपर हम काम कर रहे हैं।अधिकारी ने बताया, इसे मोबाइल,वेबसाइट,ई-मेल के जरिए रखा जा सकता हैं। विचार यह है कि इसकी (पहचान पत्र की)तेजी से आपूर्ति की जाए और उस तक आसानी से पहुंच हो।कार्ड के छपने और मतदाता तक पहुंचने में समय लगता है। आधार कार्ड, स्थायी लेखा संख्या (पैन) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी डिजिटल माध्यम में उपलब्ध हैं।डिजिटल माध्यम में,मतदाता की तस्वीर भी बिल्कुल साफ होगी,ताकि आसानी से उसकी पहचान की जा सके।

Related Post