Latest News

बीसीसीआइ इस बार अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से करेगी


10 जनवरी से पूरे भारत में BCCI आयोजित करेगी T20 टूर्नामेंट

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ इस बार अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से करेगी ।यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक छह अलग-अलग राज्यों में बायो-बबल(कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) बनाकर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को दो जनवरी को अपने हब (बायो-बबल सेंटर) में रिपोर्ट करनी होगी।बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने राज्य संघों को भेजे ईमेल में मुश्ताक अली से घरेलू सत्र की शुरुआत करने की बात कही है।हालांकि रणजी ट्रॉफी पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआइ को इस बार अपने घरेलू सत्र के कार्यक्रम में फेरबदल करने पड़े हैं।शाह ने ईमेल में लिखा कि आप सभी से मिले सुझावों को देखते हुए मैं आपको बताना चाहता हूं कि बीसीसीआइ 2020-21 घरेलू सत्र की शुरुआत टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से करने जा रहा है। दो जनवरी को सभी टीमों को अपने हब में पहुंचना होगा। 10 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और इसका फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।

Related Post