Latest News

केंद्र ने टीकाकरण को लेकर राज्यों से 113 पन्नों की जो एडवाइजरी साझा की


कोरोना टीकाकरण की तैयारी जोरों पर,केंद्र ने राज्यों को भेजा 113 पन्नों की एडवाइजरी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना टीकाकरण के लिए ज्यादा उम्र के लोगों की पहचान के लिए मतदाता सूचियों का इस्तेमाल किया जाएगा। केंद्र ने टीकाकरण को लेकर राज्यों से 113 पन्नों की जो एडवाइजरी साझा की है,उसमें यह बात कही गई है।इसमें कहा गया है कि टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता तथा तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।आपको बता दें कि बुजुर्गों भी दो उप श्रेणियां बनाई जाएंगी।एक 50-60 साल की उम्र का समूह तथा दूसरा 60 साल से ऊपर के लोगों का समूह। इसके लिए लोकसभा या विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल होने वाली मतदाता सूचियों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।एडवाइजरी में कहा गया है कि तीन उपरोक्त श्रेणियों के बाद चौथी श्रेणी में 50 साल से कम उम्र के वे लोग शामिल किए जाएंगे,जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं।बाकी लोगों को टीका महामारी के फैलाव के आधार या टीके की उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा।एडवाइजरी में कहा गया है कि टीकाकरण के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कोरोना टीकाकरण के लिए कोई दिन भी निर्धारित किया जाएगा।

Related Post