Latest News

पौड़ी में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली


क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज दिनांक 13-10-19 को क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्काउट गाइड, स्वयं सेवकों, स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति को कम करने के उपायों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से रैली का शुभारंभ किया गया जिसके पश्चात एजेन्सी चौक होतें हुए बस अड्डा पौड़ी से धारा रोड़ से वापस जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई। रैली में आपदा न्यूनीकरण स्लोगन पटिटकाओं के माध्यम से व नारो के साथ लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर कहा कि जनपद की भौगोलिक स्थितियों को मध्यनजर रखते हुए प्राकृतिक आपदाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है। प्राकृतिक आपदाओं को कम तो नहीं किया जा सकता लेकिन समय रहते यदि सतर्कता बरती जाये तो जान व माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Related Post