Latest News

प्रधानमंत्री मोदी की दो टूक-वो ही कृषि सुधार किए जिनकी वर्षों से हो रही थी मांग,विपक्षी दल कर रहे है भ्रमित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में हाईब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की आधारशिला रखी।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में हाईब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पार्क में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे यहां रहने वाले लोगों को रोजगार में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे गुजरात में न्यूनतम हस्तक्षेप के जरिए कृषि सेक्टर का विकास हुआ है। वहीं, कृषि कानूनों पर हो रहे प्रदर्शनों के लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों के जरिए उन चीजों का प्रावधान किया है, जिनकी मांग किसान निकायों और विपक्ष द्वारा हमेशा से की जाती रही है।लेकिन अब विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों के सभी संदेह दूर किए जाएंगे।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आज जो लोग विपक्ष में बैठे हैं और किसानों को गुमराह कर रहे हैं, वही लोग कृषि सुधार के समर्थन में थे। अब जबकि हमने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है तो ये लोग किसानों को गुमराह करने में सबसे आगे हैं।मैं किसानों से आह्वान करता हूं कि हमारी सरकार भारत के किसानों के सभी संदेहों को दूर करने के लिए हमेशा तैयार है।

Related Post