Latest News

स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सुश्री आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड - 2020 से सम्मानित


स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सुश्री आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड - 2020 से सम्मानित किया गया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून, 16 दिसंबर 2020 : भारत के प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना और स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सुश्री आरुषि निशंक को ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन ने आज नई दिल्ली में ग्लोबल वाटर वूमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड - 2020 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री, सीनेटर मैरिस पायने, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के मंत्री, श्री कीथ पिट, ऑस्ट्रेलिया के जल संसाधन मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। वेबनायर के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन ने श्री नितिन देसाई, अध्यक्ष, गवर्निंग काउंसिल, पूर्व अंडर सेक्रेटरी जनरल फॉर इकोनॉमिक्स एंड सोशल अफेयर्स यूनाइटेड नेशंस को भी "द ईईएफ ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड्स 2020" से पर्यावरण के क्षेत्र में सम्मानित किया । इस अवसर पर , सुश्री आरुषि निशंक ने कहा “हमें पानी का संरक्षण करना चाहिए। देश के 22 शहरों में पानी का संकट है। पानी का 70 प्रतिशत पानी बर्बाद हो जाता है, जिसे हमें पौधों को पानी की तरह संरक्षित करने और उपयोग करने के तरीके खोजने चाहिए। ”

Related Post