Latest News

किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है। इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा


दो कदम सरकार और दो कदम किसान पीछे हटे तो समाधान निकले:नरेश टिकैत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है। इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा है। किसानों का कहना है कि चाहे ठंड पड़े या बारिश जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी हम वापस नहीं जाएंगे। वहीं कल किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने खुदकुशी कर ली, जिसके बाद किसान कह रहे हैं कि अब तो वह बिना अपनी मांगें पूरी किए वापस नहीं जाएंगे।हाईवे पर आज शाम हुई खाप पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि दो कदम सरकार पीछे हटे और दो कदम किसान पीछे हटे ताकि दोनों के बीच बातचीत का एक नया प्लेटफार्म तैयार हो और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकले।उन्होंने कहा कि बातचीत में बुजुर्ग नेताओं को रखा जाए जैसे राजनाथ सिंह, अजीत सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी आदि।उन्होंने कहा कि आज रात वह सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों से भी बातचीत करेंगे और उनसे शीघ्र फैसला करने का माहौल बनाने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तीसरा पक्ष बनकर आया है इससे किसानों को समाधान की उम्मीद जगी है।

Related Post