Latest News

हरिद्वार के टेपिंग गंदे नाले मां गंगा को कर रहे हैं प्रदूषित.


हरिद्वार तीर्थ की बहुत मान्यता है इसलिए यहां पर गंगा किनारे हर 12 वर्ष में कुंभ एवं अर्ध कुंभ का का स्नान होता है करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी कई सौ करोड़ रुपए कुंभ के इंतजाम में लगाए जाते हैं जिससे किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो लेकिन कोई भी अधिकारी या सरकार या नेता माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है|

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार के टेपिंग गंदे नाले मां गंगा को कर रहे हैं प्रदूषित हरिद्वार तीर्थ की बहुत मान्यता है इसलिए यहां पर गंगा किनारे हर 12 वर्ष में कुंभ एवं अर्ध कुंभ का का स्नान होता है करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी कई सौ करोड़ रुपए कुंभ के इंतजाम में लगाए जाते हैं जिससे किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो लेकिन कोई भी अधिकारी या सरकार या नेता माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है| यहां के अधिकारियों की उदासीनता के चलते गंदे नालो को टेप होने के बावजूद भी ज्वालापुर, लोकनाथ घाट का नाला जो कि पूर्ण टेप है लेकिन फिर भी गंगा को दूषित कर रहा है जबकि नमामि गंगे के कार्यक्रमों में कहा जाता है व दावा भी किया जाता है कि गंगा में गिर रहे गंदे नालों को टेप कर दिया गया है और गंगा स्वच्छ हो गई हैं लेकिन आज की इन ताजा फोटो व वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह से यह गंदे नाले टेप है जबकि यहीं गंदा नाला ब्रह्मकुंड में जा रहा है जो कि आजकल गंगा सूखने के कारण गंगा काजल तो बहुत कम है लेकिन इन गंदे नालों का गंदा पानी बहुत अधिक मात्रा में होने के कारण पूरे जल को दूषित कर रहा है 2 दिन पूर्व लाखों श्रद्धालु शरद पूर्णिमा पर स्नान करने हरिद्वार आए हुए थे जो इसी नाली के गंदे पानी में स्नान कर वापस हुए हैं लेकिन गंदा नाला अभी भी यथावत स्थिति में बह रहा है सतपाल महाराज के पुत्र की शादी में आए हजारों श्रद्धालु रोजाना ब्रह्म कुंड में इसी गंदे पानी में स्नान कर रहे हैं यहां की सरकार और प्रशासनिक अधिकारी इन श्रद्धालुओं की आस्था से किस तरह से खिलवाड़ कर रहे हैं यह आप फोटो व वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कोई भी अधिकारी या सरकार संज्ञान लेने को तैयार नहीं है जबकि सरकार और अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि गंगा स्वच्छ व निर्मल हो चुकी हैं लेकिन इन फोटो वह वीडियो को देखा जाए तो सच्चाई कुछ और ही नजर आती है कितना झूठ बोल रहे हैं यह सरकार और अधिकारी जो इन वीडियो और फोटो के माध्यम से देख सकते हैं ।

Related Post