Latest News

यूपी में सर्द हवा,गलन और पारे में गिरावट का यह सिलसिला अभी दो-तीन दिन रहेगा जारी


अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने के साथ ही कहीं-कहीं पाला पड़ेगा।अब सर्दी अपने पूरे शबाब में आने वाली है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने के साथ ही कहीं-कहीं पाला पड़ेगा।अब सर्दी अपने पूरे शबाब में आने वाली है। मौसम विभाग ने कहा है कि पाला पड़ने से जहां फसलों को नुकसान का अंदेशा है।स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की हिदायत दी है।रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम हो जाने पर पाला पड़ने की स्थिति बनती है।मौसम निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक सर्द हवा,गलन और पारे में गिरावट का यह सिलसिला अभी दो-तीन दिन जारी रहेगा।

Related Post