Latest News

पौड़ी के पांच विकास खण्डों में मतदान के लिए 225 मतदान पार्टियां रवाना


त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत तृतीय चरण में दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 को जनपद के अन्तर्गत रिखणीखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोखाल कुल पांच विकास खण्डों में मतदान होना है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 15 अक्टूबर, 2019, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत तृतीय चरण में दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 को जनपद के अन्तर्गत रिखणीखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोखाल कुल पांच विकास खण्डों में मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया के सफल सम्पादनार्थ हेतु आज 225 मतदान पार्टीयां मतदान से एक दिन पूर्व अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई, जिनमें विकास खण्ड रिखणीखाल से 73, पोखड़ा से 28, थलीसैंण से 19, नैनीडांडा से 48 तथा विकास खण्ड बीरोखाल से 57 मतदान पार्टियां शामिल हैं। जबकि दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए कुल 207 मतदान पार्टियां कल सोमवार को संबंधित विकास खण्डों से रवाना हुई थी। जनपद के विकास खण्ड रिखणीखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा एवं बीरोखाल में तृतीय चरण के मतदान हेतु कुल 432 मतदेय स्थलों के लिए 432 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें 2160 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। विकास खण्ड रिखणीखाल में कुल 81, पोखड़ा में 61, थलीसैंण में 105, नैनीडांडा में 88, बीरोखाल में 97 मतदान पार्टियांे बनाई गई है।

Related Post