Latest News

चमोली ग्राम पंचायतों में मूलभत आवश्यकताओं का सर्वे कर 15 दिनों के भीतर एकीकृत विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश


मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला अभिसरण समिति की बैठक हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 19 दिसंबर,2020, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला अभिसरण समिति की बैठक हुई। जिसमें रेखीय विभागों को चयनित ग्राम पंचायतों में मूलभत आवश्यकताओं का सर्वे कर 15 दिनों के भीतर एकीकृत विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उदेश्य ऐसे राजस्व गांव जिसकी जनसंख्या 500 से अधिक हो और इन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या हो उन गांवों के विकास हेतु एकीकृत विकास माॅडल तैयार कर उन्हें आदर्श गांव बनाना है। जनपद चमोली में इस योजना के तहत 9 गांव चयनित है। जिसमें ग्राम पंचायत बूरा, चमोली-किरोली, मसोली, जौरासी, सलना, पूर्णा, खेता मानमती, हरि नगर लेटाल तथा हेलंग शामिल है। इन गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, समाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें, आवास, विद्युत, ईंधन, कृषि पद्धतियों, वित्तीय समावेशन, जीवन यापन व कौशल विकास मुहैया कराया जाना है। इन गांवों में मूलभूत सुविधाओं एवं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रत्येक गांव को 20 लाख की धनराशि भारत सरकार से स्वीकृत है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को इस धनराशि के साथ गांव की आवश्यकता के अनुरूप विभागीय योजनाओं का कन्र्वेजेंस करते हुए अगले 5 वर्षो में गांवों के सामाजिक आर्थिक विकास के तहत अपेक्षित भौतिक सुविधाएं एवं सामाजिक अवसंरचना के विकास हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि ग्राम सभाओं के माध्यम से चयनित योजनाओं को जिला अभिसरण समिति में अनुमोदन हेतु रखा जाए।

Related Post