Latest News

20 जनवरी 2021 से ट्विटर ने खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की


ट्विटर ने 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ट्विटर ने 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है।इससे सक्रिय और सही उपयोक्ता खातों में नीले रंग का सत्यापित बैज लगाया जाएगा।ट्विटर ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2021 की शुरुआत में खातों के सत्यापन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी।अपनी सत्यापन नीति के मसौदे पर ट्विटर ने आम लोगों से 24 नवंबर से आठ दिसंबर के दौरान प्रतिक्रियाएं मांगी थीं।कंपनी ने करीब तीन साल पहले अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को रोक दिया था। कंपनी का कहना था कि लोगों को लगता है कि यह प्रक्रिया मनमानी है और इससे काफी असमंजस होता है।ट्विटर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा,सार्वजनिक प्रतिक्रिया के दो सप्ताह के दौरान हमें 22,000 से अधिक सर्वे प्रतिक्रियाएं मिलीं।इससे हमने यह सीखा है कि हम अपनी नीति में कैसे सुधार कर सकते हैं।हम इस नीति का प्रवर्तन 20 जनवरी,2021 से शुरू करेंगे।उसी दिन से हम स्वत: तरीके से निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज को हटाना भी शुरू करेंगे।ट्विटर ने कहा कि नयी नीति से भविष्य में सुधार की बुनियाद तैयार होगी।यह सत्यपान को परिभाषित करेगी।इससे पता चलेगा कि कौन सत्यापन के पात्र है।इस कार्यक्रम को अधिक समानता वाला बनाने के लिए कुछ खातों का सत्यापन समाप्त होगा।

Related Post