Latest News

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 25वें दिन भी जारी है।


किसान आंदोलन:योगेंद्र यादव बोले 21 दिसंबर से सभी विरोध स्थलों पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू करेंगे

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 25वें दिन भी जारी है। वहीं, यूपी गेट पर पर किसान धरने पर बैठे हैं। यूपी गेट पर 28 नवंबर से जारी किसान आंदोलन में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान हल काढ़ने (निकालने) के लिए यूपी गेट पर आए हैं, अब हल काढ़कर (निकालकर) ही यहां से जाएंगे।भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है, मैं लोगों से उस दिन भोजन छोड़ने का आग्रह करूंगा।स्‍वराज भारत के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने कल से सभी विरोध स्थलों पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला किया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह दलेवाला ने कहा कि हमने 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हरियाणा में टोल प्लाजा को फ्री करने का फैसला किया है। 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के दौरान हम सभी से अपील करेंगे कि कार्यक्रम के दौरान जब तक वह बोलें, तब तक घरों में थाली को बजाया जाए। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है, मैं लोगों से उस दिन भोजन छोड़ने का आग्रह करूंगा।

Related Post