Latest News

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन सोमवार को 26वें दिन में प्रवेश कर गया।


किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई रास्ते सील

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आवाजाही तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन सोमवार को 26वें दिन में प्रवेश कर गया।फिलहाल प्रदर्शनकारी किसान टस से मस होने को तैयार नहीं हैं। दरअसल,सिंघु और टीकरी बॉर्डर के साथ दिल्ली-यूपी गेट पर भी हजारों की संख्या में किसान जमा हैं और कृषि कानूनों को लेकर विरोध जारी रखे हुए हैं।इस बीच सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में आवाजाही में खासी दिक्कत है,क्योंकि किसानों के आंदोलन के चलते कई जगहों पर रास्ते बंद हैं।इस बाबत दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी कर जाम से बचने की सलाह दी है,साथ ही बताया है कि किन रास्तों का सहारा लेकर आप जाम से बचते हुए अपना सफर कर सकते हैं।

Related Post