Latest News

पौड़ी में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक


जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आज नगरपालिका सभागार, पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 दिसम्बर, 2020, जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आज नगरपालिका सभागार, पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पशुओं पर होने वाली क्रूरता, उसके निवारण, गो शालाओं के संचालन, कू्ररता करने वालों के प्रति नियमानुसार की जाने वाली कार्यवाही आदि की जानकारी स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुत की गई। बैठक में उपाध्यक्ष, गो सेवा आयोग (राज्यमंत्री स्तर), उत्तराखण्ड पं. राजेन्द्र प्रसाद ने भी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, और हर तीसरे माह में यह बैठक आयोजित की जानी आवश्यक है। कहा कि सनातन पद्धति की मूल आत्मा व आधार गो, गंगा और गायत्री है, यह हमारी आर्थिकी का साधन भी है, किन्तु आज हमारी संवेदनहीनता के कारण इनकी दुर्दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में सुधारात्मक प्रयास करने हेतु निरन्तर प्रयासरत् है, किन्तु इसमें जन सहभागिता की आवश्यकता है। कहा कि प्रदेश में अधिकतर डाॅक्टर युवा हैं, और अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को भी इस दिशा में गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि 25-25 ग्राम सभा को कलस्टर के रूप में लेकर गो शाला बनाने के कार्य में तीव्रता लायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई पशुपालक पशुओं पर टैग या चिप लगाने हेतु मना करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि गो शाला को बनाने हेतु समाधान का भाव निकालते हुए प्रस्ताव भेजे, पैंसे की कोई दिक्कत नहीं होगी। कहा कि उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग पूरे देश में चर्चा में रहा है। कहा कि लोगों को सहयोग और सही दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी जौंक व सतपुली से नगर पंचायत में संचालित गो शालाओं के संबंध में भी जानकारी चाही। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में भी ज्ञान दें, गाय को कैंसे बचायें, उसकी महत्तता, उपयोग पर सेमिनार आयोजित करने के साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेें। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी को सांडों को रखने हेतु पानी वाले जगहों पर चारदीवारी बनाकर शैड बनवाने को भी कहा, इस पर डीएफओ ने कहा कि सिविल एरिया व वन पंचायत में यह काम किया जा सकता है। पुलिस विभाग को जनपद स्तर पर गठित सेल के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मा. उपाध्यक्ष जी ने मुख्य विकास अधिकारी को गोपाल गोलोक सेवा संस्थान, गाड़ी घाट, कोटद्वार द्वारा बनाये जा रहे गो शाला के प्रकरण को देखने को कहा। वहीं अध्यक्ष पर्वतीय गो रक्षा समिति थलीसैंण द्वारा मरोड़ा में खाली पड़ी जमीन को आवारा पशुओं को रखने हेतु दिये जाने की मांग की, जिस पर मा. उपाध्यक्ष ने एक माह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Related Post