Latest News

केंद्र सरकार जल्द ही ऐसे नए नियम कानून बनाने जा रही है जिससे मिलावटी पदार्थों के देश में आयात पर लगाम लग सके।


मिलावटी शहद पर जल्द कसेगा शिकंजा,सरकार बना रही है नए नियम|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र सरकार जल्द ही ऐसे नए नियम कानून बनाने जा रही है जिससे शहद में होने वाले मिलावटी पदार्थों के देश में आयात पर लगाम लग सके।सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय फ्रक्टोज सिरप यानि शुगर सिरप को प्रतिबंधित कैटेगरी में डालते हुए इस पर ड्यूटी भी बढ़ा सकता है।साथ ही इसके इम्पोर्ट को लेकर नए सिरे से गाइडालाइंस जारी की जा सकती है।जानकारी के मुताबिक पेंट-पिंगमेंट की आड़ में इस सिरप का इम्पोर्ट बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसके चलते न सिर्फ घरेलू शहद निर्माताओं को मुश्किल उठानी पड़ती है बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी धक्का लग रहा है।ऐसे में सरकार इसके लिए आयात का कोटा निर्धारित करने पर विचार कर रही है।नए कदमों से पेंट कंपनियों के नाम पर आयात होने वाले फ्रक्टोज सिरप पर सख्ती हो पाएगी।मामले से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक खुद प्रधानमंत्री भी जल्द ही इसके समाधान चाहते है।खादी और ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से भी इस बारे में वाणिज्य मंत्रालय को शहद उद्योग को हो रहे नुकसान से जुड़ी रिपोर्ट दी जा रही है जिसपर अमल करते हुए नए नियम बनेंगे।

Related Post