Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने सिमली पहुॅचकर यहाॅ पर नवनिर्मित महिला बेस चिकित्सालय एवं आवासों का निरीक्षण


चमोली जिलाधिकारी ने सिमली पहुॅचकर यहाॅ पर नवनिर्मित महिला बेस चिकित्सालय एवं आवासों का निरीक्षण भी किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चमोली जिलाधिकारी ने सिमली पहुॅचकर यहाॅ पर नवनिर्मित महिला बेस चिकित्सालय एवं आवासों का निरीक्षण भी किया। यहाॅ पर 48 बैड का अस्पताल एवं चिकित्सकों के आवास बनकर लगभग तैयार हो चुके है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल का संचालन शीघ्र शुरू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  वही कर्णप्रयाग महाविद्यालय में बन रहे माॅर्डन स्मार्ट क्लास के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के प्रयासों से जिले में गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी तथा कर्णप्रयाग महाविद्यालयों में माॅर्डन स्र्माट क्लास बनाए जा रहे है इसमें प्रोजेक्टर, माइक सिस्टम, फर्नीचर सहित सभी आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे है। ताकि काॅलेज के छात्रों को आॅडियो-विजुअल मैथड से पढाया जा सके। इसी दिसंबर महीने के अंत तक ंस्मार्ट क्लास सेटअप का कार्य पूरा हो जाएगा।  

Related Post