Latest News

विज्ञान और तकनीक तब तक अधूरी,जब तक लोगों को इसका फायदा न मिले:पीएम मोदी


पीएम मोदी ने मंगलवार को आइआइएसएफ के शुभारंभ में कहा कि विज्ञान और तकनीकी तब तक अधूरी है,जब तक लोगों को इसका फायदा नहीं मिले।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पीएम मोदी ने मंगलवार को आइआइएसएफ के शुभारंभ में कहा कि विज्ञान और तकनीकी तब तक अधूरी है,जब तक लोगों को इसका फायदा नहीं मिले।देश में अभाव और प्रभाव की खाई भरने के लिए फिलहाल विज्ञान और तकनीकी एक बड़ा ब्रिज बन रही है।इसकी मदद से पहली बार गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सरकार के साथ,सिस्टम के साथ सीधा जोड़ा गया है।डिजिटल टेक्नोलॉजी ने सामान्य भारती को भी ताकत दी है और सरकारी सहायता की सीधी और तेज डिलीवरी का भरोसा भी दिया है। कोरोना के चलते इस बार यह फेस्टिवल वर्चुअल ही आयोजित किया गया है।पीएम ने इस मौके पर कहा कि भारत अब विश्वस्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव और गरीब से गरीब तक पहुंचाने के लिए उच्च स्तरीय समाधान खोजने और अपनाने को तत्पर है।

Related Post