Latest News

ग्राहक दिवस के उपलक्ष्य मैं ग्राम इमली खेड़ा विधानसभा पिरान कलियर में लोगों ने ली जागरूक ग्राहक बनने की शपथ


ग्राहक दिवस आयोजन के अवसर पर ग्राम इमली खेड़ा स्थित संस्कार आयुष मेडिकल मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न व्यवसाय एवं किसानों तथा कर्मचारियों ने जागरूक ग्राहक होने की शपथ ली।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक 24 दिसंबर को ग्राहक दिवस आयोजन के अवसर पर ग्राम इमली खेड़ा स्थित संस्कार आयुष मेडिकल मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न व्यवसाय एवं किसानों तथा कर्मचारियों ने जागरूक ग्राहक होने की शपथ ली। उन्होंने किसी भी प्रकार की खरीदारी में पूर्ण सतर्कता व जागरूकता का ध्यान रखने की शपथ ली। शपथ में खरीदारी का पक्का बिल लेने, एक्सपायरी का ध्यान रखने, एमआरपी का ध्यान रखने, मोल-भाव करने एवं मिलावट तथा माप के प्रति पूर्ण सजगता रखने का संकल्प लिया । इसके अतिरिक्त ग्राहक पंचायत के मूल उद्देश्यों और नए कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019 की भूमिका के बारे में और नए संशोधनों के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले द्वारा लिखित शपथ उपस्थित क्षेत्रीय एवं गणमान्य लोगों को दिलवाई गई । कार्यक्रम का प्रारंभ स्वदेशी फार्मेसी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योति आर्य द्वारा एवं ट्रूवेट के एमडी डॉ राजीव सैनी एवं डॉक्टर अंकित आर्य जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं वीरेंद्र कुमार मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अंकित आर्य ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विद्यार्थी स्थानीय नागरिक कृषक बंधु विद्यालयों के शिक्षक डॉ एवं व्यापारी बंधुओं ने सक्रियता से भाग लिया प्रमुख उपस्थित लोगों में संजय पच्चीसिया प्लांट हेड संस्कार आयुष केयर श्री अभिषेक आर्य, पंकज सैनी, कौस्तुभ मणि, दिलीप कुमार अजय सिंह, संगीता चौहान आदि सम्मिलित हुए।

Related Post