Latest News

सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।


सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे। जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषकों को संबोधित किए जाने का कार्यक्रम है जिसकी तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खंड मुख्यालयों पर बड़ी एल.ई.डी. की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिससे अधिक से अधिक किसान उनके विचारों को सुन सकें। इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनपद के प्रगतिशील कृषकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा गोष्ठी, पी.एम. किसान किस्त वितरण गोष्ठी, प्रत्येक विकास खंड मुख्यालयों पर डी.डी.आर.एफ के 6-6 जवानों की तैनाती सहित कार्यक्रम स्थलों को सैनिटाइजेशन करने व कोविड-19 के नियमों सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने आदि को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कृषि अधिकारी को अगस्त्यमुनि, पशु चिकित्साधिकारी को जखोली तथा उद्यान अधिकारी को ऊखीमठ विकास खंड हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Related Post