Latest News

हरिद्वार में क्रिसमस डे का बहिष्कार करते हुए तुलसी दिवस पर माँ तुलसी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।


विश्व हिंदू संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संस्था संरक्षक धीरसिंह पवार के नेतृत्व मे उनके निवास पर क्रिसमस डे का बहिष्कार करते हुए आज तुलसी दिवस के पर्व पर माँ तुलसी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 25 12 2020 में विश्व हिंदू संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संस्था संरक्षक धीरसिंह पवार के नेतृत्व मे उनके निवास पर क्रिसमस डे का बहिष्कार करते हुए आज तुलसी दिवस के पर्व पर माँ तुलसी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । और सभी देशवासियों से यह अपील भी की के पश्चिमी सभ्यता को समाप्त कर हिंदू को हिन्दू पंचांग के अनुसार अपने त्यौहारों को मनाना चाहिए और अपने बच्चों को सैंटा क्लॉस बनाने की जगह मां तुलसी पूजन के बारे में समझाना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत प्रजापति ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया जाता है तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि समस्त मानव जाति के लिए एक औषधि के रूप में भी मानव कल्याण के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है धनुमार्स मैं सभी सकाम कर्म वर्जित होते हैं परंतु भगवत्प्रीतीर्थ कर्म विशेष फलदाई वह प्रसंता देने वाला होता है उन्होंने कहा कि मेरा सभी हिंदू समाज को संकल्प लेना होगा कि हम 25 दिसंबर को केवल तुलसी दिवस के रूप में ही मनाएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पुरुषोत्तम प्रजापति शिवा लोधी विवेक कौशिक करण भारद्वाज आनंद टुटेजा सुशीला देवी जय प्रकाश लोधी प्रशांत सैनी निशांत प्रजापति अभिषेक रोहिल्ला राहुल शेखावत उमंग ठाकुर आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे|

Related Post