Latest News

चमोली में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्वांजलि दी


चमोली जनपद के सभी 9 विकासखंड मुख्यालयों एवं 39 न्याय पंचायतों में विशेष कार्यक्रमों के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्वांजलि दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 दिसंबर,2020, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की जंयती सुशासन दिवस के रूप में मानाई गई। चमोली जनपद के सभी 9 विकासखंड मुख्यालयों एवं 39 न्याय पंचायतों में विशेष कार्यक्रमों के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्वांजलि दी गई। इस अवसर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी करते हुए देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। जिले में 47309 कृषक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत है। प्रधानमंत्री ने देश के कृषकों को संबोधित करते हुए नए कृषि सुधार कानूनों के फायदे भी बताए। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभी विकासखंडों एवं न्याय पंचायतों में बडी संख्या में कृषक मौजूद रहे। सभी स्थलों पर कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसान का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्व है। आज सिर्फ खेती ही नही बल्कि उनकी सरकार किसानों को पक्का घर, शौचालय, साफ पानी, मुफ्त गैस व बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक स्वास्थ्य लाभ पहुॅचा रही है। मामूली 90 पैसे के प्रीमियम दर पर कृषकों को 60 वर्ष के बाद 3 हजार रुपये पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ हमें नई एप्रोच के जरिए कृषि को आधुनिक बनाना है। कहा कि मौजूद कृषि सुधारों के जरिए किसान अपनी उपज को जहाॅ अच्छा दाम मिले वहाॅ बेच सकते है। उन्होंने कृषि सुधारों के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम और अफवाहों को दूर करते हुए कृषकों को कृषि सुधारों कानून से होने वाले फायदे भी गिनाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के अनेक राज्यों में किसानों से सीधा संवाद किया। साथ ही क्रिसमस, गीता जंयती एवं अटल जी की जयंती के शुभअवसर पर पूरे देश वासियों को शुभकामनाएं भी दी।

Related Post