Latest News

निर्दोष छात्र छात्राओं पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उन्हें तत्काल वापस लिये जाय :चंद्रमोहन कौशिक


भाजपा नेता सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक के आवाहन पर एसएमटी गेस्ट हाउस में एक सर्वदलीय बैठक सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर की अध्यक्षता व युवा कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कोरी के संचालक में संपन्न हुई!

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

भाजपा नेता सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक के आवाहन पर एसएमटी गेस्ट हाउस में एक सर्वदलीय बैठक सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर की अध्यक्षता व युवा कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कोरी के संचालक में संपन्न हुई! बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तानाशाही कार्यशैली के कारण हरिद्वार के निर्दोष छात्र छात्राओं पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए! उन्होंने कहा कि हरिद्वार की एक अबोध बालिका की निर्मम हत्या के विरोध में जन भावनाओं के अनुरूप जन आक्रोश पनपना स्वभाविक था परंतु जिस तरह प्रशासन ने छात्र छात्राओं एवं युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए हैं उससे हरिद्वार की जनता सहित समस्त सामाजिक संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है! सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन मौका ए वारदात पर ही दूसरे अभियुक्त राजीव को भी गिरफ्तार कर लेता तो जनता को सड़कों पर उतरना ही ना पड़ता परंतु अपनी विफलता को छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन ने युवाओं छात्र छात्राओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जिन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए! गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि देश का इतिहास गवाह है कि जब-जब जन आंदोलन को कुचलने की कुचेष्टा की गई है तब तक नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है !उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही आंदोलनरत छात्र-छात्राओं के मुकदमों को वापस नहीं लिया तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा! सावक मंच के जिला अध्यक्ष कीर्ति कांत शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन ने झूठे मुकदमों को वापस नहीं लिया तो जल्द ही हरिद्वार के समस्त गैर राजनीतिक संगठनों को लामबंद कर सड़कों पर उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा! बैठक में कोरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कोरी, युवा पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष लवकुमार दत्ता, भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष, अनुज बिश्नोई, करुण मदान, जितेंद्र यादव, श्रवण शंखधर, पीएस चौहान, हिमांशु राजपूत कुलदीप कांगड़ा, भजन सिंह नेगी, रुद्रांश शर्मा, प्रभास शर्मा; अनमोल जोशी ,शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, आदि उपस्थित थे!

Related Post