Latest News

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उद्योग स्थापना से जुड़ी एक बड़ी अड़चन दूर कर दी है।


अब गांव में आसानी से लग सकेंग़ी फैक्ट्री मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उद्योग स्थापना से जुड़ी एक बड़ी अड़चन दूर कर दी है।प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में इस कानून के खात्मे को एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे अब गांव में आसानी से फैक्ट्रियों की स्थापना हो सकेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।दरअसल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को उघमि बनाने के लिए एक बड़े अभियान का ऐलान किया है।इस बीच कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि घोषित कराने में चारदीवारी की अनिवार्यता खत्म करने से गांव में आसानी से उघम स्थापित किए जा सकेंगे।इससे स्वरोजगार के इच्छुक युवा उघम स्थापित कर खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा सकेंगे।कारोबारी सुगमता के लिहाज से इसे एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।चारदीवारी की अनिवार्यता समाप्त करने की सहूलियत का दुरुपयोग न हो इसके लिए एक शर्त जोड़ी गई है कि कृषि भूमि का जिस कार्य के लिए भू-उपयोग बदला जाएगा, वह काम पांच साल में पूरा करना होगा।यदि ऐसा नहीं हुआ तो कृषि उपयोग बहाल हो जाएगा।

Related Post