Latest News

उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त स्वेटर बांटे जा रहे हैं।


सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त स्वेटर की गुणवत्ता पर अभिभावक सीधे आईजीआरएस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त स्वेटर बांटे जा रहे हैं।स्वेटर की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के आदेश शासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ने दिए हैं।दोयम दर्जे के स्वेटर बांटने पर कार्यवाई का भी प्रावधान है।अब स्वेटर की गुणवत्ता पर अभिभावक भी सीधे आईजीआरएस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।जिले में पिछले हफ्ते से ही विद्यार्थियों को स्वेटर बांटना शुरू हो गया है।कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने बच्चों को स्वेटर बांट कर इसका शुभारंभ किया था। हरदुआगंज के सरकारी स्कूल में बच्चे को गलत नाप का स्वेटर देने का प्रकरण सामने आया।इस पर अफसरों ने कहा कि किसी बच्चे को गलत नाप का स्वेटर मिल गया है तो उसको बदलकर दूसरा दिया जा सकता है, मगर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों को मिलने वाले स्वेटर की गुणवत्ता की जानकारी अभिभावकों से मांगी जा रही है। अभिभावक मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 व आईजीआरएस पोर्टल पर सीधे शिकायत कर सकते हैं। शासन के पास जाने वाली शिकायत को संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।फिर दोषी पक्ष पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी।बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि अभी किसी अभिभावक की शिकायत नहीं आई है कि बच्चे को खराब क्वालिटी का स्वेटर मिला हो।अगर किसी ने खराब गुणवत्ता का स्वेटर बांटा तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Post