Latest News

आज भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बन रहा है :पीएम नरेंद्र मोदी


पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के खुर्जा-भाऊपुर सेक्शन का उद्घाटन किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के खुर्जा-भाऊपुर सेक्शन का उद्घाटन किया।उत्तर प्रदेश में मौजूद ये सेक्शन करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।इस दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन रेलवे को नई पहचान देने वाला है।उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बन रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत न केवल आधुनिक रेलगाड़ियां बना रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी कर रहा है। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलनों और प्रदर्शनों में देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है,ये संपत्ति किसी सरकार या पार्टी की नहीं बल्कि आपकी हैं।इन संपत्ति को होने वाला नुकसान गरीब का नुकसान है।

Related Post