Latest News

उत्तर प्रदेश में बिना फास्टैग लगे वाहनों को नए साल में देना होगा दोगुना टोल टैक्स,एनएचएआई ने जारी की गाइडलाइन


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी गाइडलाइन जारी कर एक जनवरी 2021 से सभी टोल प्लाजा को कैशलेस करने की योजना बनाई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी गाइडलाइन जारी कर एक जनवरी 2021 से सभी टोल प्लाजा को कैशलेस करने की योजना बनाई है। वहीं 31 दिसंबर के बाद बिना फास्टैग लगे वाहनों से दो गुना टैक्स वसूल करने की तैयारी है। दूसरी तरफ भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब नौतनवां के राष्ट्रीय राजमार्ग पर छपवा टोल प्लाजा पर नेटवर्क की खराबी से टोल कर्मी परेशान हैं।एनएचएआई के आदेशों का पालन करते हुए टोल कर्मियों द्वारा भले ही मुनादी, बैनर तथा पंपलेट के माध्यम से लोगों को फास्टैग के लिए जागरूक किया जा रहा हो, लेकिन समय-समय पर नेटवर्क की खराबी परेशानी बढ़ा रही है। आलम यह है कि छपवा टोल प्लाजा पर छह लेन फास्टैग लैस तथा दो वीआईपी लेन है। नेटवर्क खराबी से प्लाजा पर आए दिन वाहनों का जाम लग जाता है।

Related Post